चार धाम यात्रा के दौरान आज बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ.केदारनाथ से रुद्रप्रयाग की तरफ आ रहा एक टेम्पू ट्रेवल्स खाई में जा गिरी।
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक 08 यात्रियों की मौत की खबर है। वहीं 15 घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर जिले की कप्तान भी पहुंची है इसी के साथ एसडीआरएफ और पुलिस टीम रेस्कयू में जुटी हुई है। मृतकों व घायलों को रेस्कयू किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार नोएडा से कुछ तीर्थयात्री केदारनाथ दर्शनों को आये थे। वापस लौटते समय रुद्रप्रयाग से 05 किलोमीटर आगे श्रीनगर की ओर बदरीनाथ हाईवे पर एक टेंपो ट्रेवल के खाई में जा गिरा।हादसे की सूचना पाते ही एसपी रुद्रप्रयाग विशाखा अशोक भदाने पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंची। और पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। स्थानिय लोगों ने भीमदद की।
जानकारी मिली है कि इस हादसे यें अब तक 08 तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी है जबकि 15 घायल हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
सीएम ने जताया दुख
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है और जांच के आदेश दिए हैं।सीएम ने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।