केदारनाथ सीट पर आशा नौटियाल ने बढ़ाई लंबी बढ़त

केदारनाथ : केदारनाथ सीट पर बीजेपी की आशा नौटियाल ने लंबी बढ़त बना ली है. कांग्रेस के मनोज रावत को बहुत पीछे छोड़ दिया है.केदारनाथ उपचुनाव के जो नतीजे आ रहे हैं, उनके रुझानों में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस फिलहाल पिछड़ी हुई है.

भाजपा – 10,053
कांग्रेस – 7242
त्रिभुवन (निर्दलीय) – 7152

भाजपा – 2811 वोटों से आगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *