टिकट बंटवारे से कांग्रेस नेता नाराज, दिया इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

Congress

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। और ऐक बार फिर से बगावत के सुर देखने को मिलने लगे है। प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद चमोली जिले के गौचर से बड़ी खबर है।

जी हां मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के नगर अध्यक्ष और युवा नेता सुनील पंवार ने पार्टी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही सुनील पंवार के समर्थन में कई अन्य कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी इस्तीफा दिया है। जिससे पार्टी को नगर निकाय चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

वहीं सुनील पंवार ने अपने इस्तीफा के लिए कांग्रेस पार्टी के रवैये को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना था कि पार्टी में जमीनी कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा की जा रही है, जबकि कमजोर करने वालों को खास तवज्जो दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस नीति के चलते उन्होंने यह निर्णय लिया और अब वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *