राज्य स्थापना दिवस पर हरिद्वार के एसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज गैरोला होंगे सम्मानित

जनपद हरिद्वार में एसपी क्राइम/ट्रैफिक की जिम्मेदारी बाखूबी निभा रहे पंकज गैरोला को महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा पुलिस विभाग में दी गई सराहनीय सेवाओं हेतु “पुलिस पदक” के लिए चयनित किया गया है।

09 नवम्बर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के शानदार अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड द्वारा अन्य चयनित पुलिस ऑफिसर्स संग इनको राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया जाएगा।

सेवा विवरण पंकज गैरोला–

वर्ष 1989-90 में बतौर उपनिरीक्षक तत्कालिन उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग का अंग बने पंकज गैरोला को वर्ष 1998 में इनके द्वारा बस से यात्रा करने के दौरान उत्तर प्रदेश के खतौली में रोड होल्डअप कर बस में लूटपाट कर रहे बदमाशों पर फायरिंग करते हुए मौके पर ही बदमाशों को ढेर कर दिया जबकि स्वयं घायल हो गए। इनके अदम्य साहस और बहादुरी पर इनको आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देते हुए निरीक्षक का पद प्रदान किया गया तत्पश्चात गैरोला वर्ष 2014 में डिप्टी एसपी एवं वर्ष 2023 में एडिशनल एसपी पद पर पद्दोन्नत हुए।

प्राप्त किए गए विभिन्न सम्मान—

पंकज गैरोला को उनके उम्दा कार्यों को देखते हुए वर्ष 2007 में पुलिस महानिदेशक सराहनीय चिन्ह, वर्ष 2010 में मुख्यमंत्री मेडल, वर्ष 2014 में राज्य स्तरीय बेस्ट इन्वेस्टिंगेशन व वर्ष 2016 में राज्यपाल मैडल से सम्मानित किया गया।

वर्ष 2023 में इन्हे महामहिम राष्ट्रपति की ओर से पुलिस पदक से अलंकृत किया गया जो इन्हे 09 नवम्बर 2024 को महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा प्रदान किया जाएगा।

पंकज गैरोला की इस शानदार उपलब्धि पर इनको बधाई देने वालों का दिन से तांता लगा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *