Home / हरिद्वार / हरिद्वार : सुलझी अधजली शव की गुत्थी, लव ट्राइऐंगल बना हत्या की वजह, आरोपी किसी और से शादी करना चाहता था

हरिद्वार : सुलझी अधजली शव की गुत्थी, लव ट्राइऐंगल बना हत्या की वजह, आरोपी किसी और से शादी करना चाहता था

सुलझी अधजली शव की गुत्थी

SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में सुलझाया हत्या का रहस्य

ब्लाइंड मर्डर केस हरिद्वार पुलिस के लिए बनी बड़ी चुनौती!

आरोपियों ने बड़े ही शातिर अंदाज़ से लाश को ठिकाने लगाया, लेकिन हरिद्वार पुलिस ने खोला पूरा राज़!

लव ट्राइऐंगल बना हत्या की वजह, आरोपी किसी और से शादी करना चाहता था,
जिसके चलते हुआ खून-खराबा।

🚚 उधम सिंह नगर में गला दबाकर की गई हत्या, श्यामपुर की सुनसान जगह पर पहचान छिपाने के लिए डीज़ल से जलाया शव!

👩‍🦱 साथ की महिला निकली दुश्मन मृतका ने पूर्व में उसके बेटे को NDPS मामले में भिजवाया था जेल, जिससे पनपी रंजिश बन गई जानलेवा!

📹 पुलिस ने 300-400 वाहनों के CCTV फुटेज खंगाले,

ANPR कैमरों में कैद हुआ एक सफेद कंटेनर 🚛 जिसके सुराग़ ने पुलिस को पहुंचाया उधम सिंह नगर तक।

🧕 सीमा खातून नामक महिला की गुमशुदगी आयी जांच के दायरे में, कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया उस महिला को,
जिसके साथ मृतका को देखा गया था आख़िरी बार!

⚖️ गहन पूछताछ में खुला हत्या का राज़,
महिला ने क़बूला जुर्म और बताई हत्या की वजह!

🚨 श्यामपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी सलमान को श्यामपुर क्षेत्र से धर दबोचा!

👏 हरिद्वार पुलिस की सतर्कता और आधुनिक तकनीक से हुआ ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश! 💪

दिनांक 18.10.2025 को थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गाजीवाली में हाईवे किनारे एक खाली प्लॉट में अज्ञात महिला का अधजला शव पडा मिला।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा इस गंभीर घटना का संज्ञान लेते स्वंय घटना स्थल का निरीक्षण, कर सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्यमापुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गई गठित घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया।

हरिद्वार पुलिस की कई टीमों द्वारा घटना के अनावरण हेतु हाईवे से गुजरने वाले लगभग 300-400 वाहनों के CCTV फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण किया गया साथ ही भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों को संग्रहित कर अज्ञात मृतका की शिनाख्त के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए फ़ोटो प्मपलेट व सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए जाँच को आगे बढ़ाया गया।

जांच के दौरान पुलिस टीम को एक सफेद रंग का कंटेनर ट्रक (UK18CA-4788) संदिग्ध पाया गया।

ANPR कैमरों से वाहन की पहचान की गई और टीम ने उधमसिंह नगर में सुराग जुटाए, जहाँ से पता चला कि एक महिला सीमा खातून नाम की गुमशुदा है।

पुलिस टीम द्वारा सीमा खातून के साथ आखिरी बार देखी गई महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि दिनांक 17.10.2025 को काशीपुर से सीमा खातून अपने प्रेमी सलमान के साथ उक्त ट्रक में बैठी थी।

सीमा खातून सलमान की प्रेमिका थी जिनके बीच पैसे और संबंधों को लेकर विवाद चल रहा था और उसे अपने साथ रहने के लिए बोलती थी सीमा खातून और महिला की रंजिश थी क्योंकि उसने पहले मेरे लड़के को NDPS के मामले में मुखबिरी कर पूर्व में जेल भिजवाया था। घटना वाले दिन ट्रक मे सीमा खातून और सलमान के बीच गाली-गलौज हाथापाई हुई जिस पर गुस्से मे आकर सलमान ने काशीपुर मे ही के0वी0आर0 तिराहे के पास हाईवे पर ट्रक के अन्दर चुन्नी से उसका गला दबाया तथा मैने इस कार्य मे उसकी मदद की थी।

दिनांक 23.10.25 को महिला पत्नी नासिर निवासी मझरा लक्ष्मीपुर पट्टी शानू हलवाई के पास कोतवाली काशीपुर जिला उधमसिंह नगर को मु0अ0सं0-110/25 के तहत हिरासत में लिया गया।

घटना मे संलिप्त अन्य आरोपी की धर-पकड हेतु दिनांक 23.10.25 को ही अलग-अलग पुलिस टीम रवाना कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये।

दिनांक 23.10.25 को रात्रि दौराने चैकिंग थाना श्यामपुर क्षेत्र मे मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर आरोपी सलमान पुत्र घसीटा खां को रसियाबड के पास बंद बॉडी कंटेनर रजि0न0 UK18CA-4788 के साथ धर दबोचा।

पूछताछ में सलमान ने पुलिस टीम को बताया कि सीमा खातून से मेरे सम्बन्ध थे पर मै अब कहीं और विवाह करना चाहता था सीमा इस बात के लिये नाराज रहती थी और मुझसे लड़ाई झगड़ा कर बार-बार पैसो की मांग करती थी, जिसको लेकर मै काफी परेशान रहता था।

दिनांक 17.10.25 की सांय भी सीमा खातून ने काशीपुर मे मेरे ट्रक पर आकर मुझसे झगड़ा किया तो मैने और महिला ने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी और और शव को ट्रक से लाकर श्यामपुर हरिद्वार मे एक खाली प्लाट मे रखकर शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से डीजल डालकर जला दिया।

उक्त घटना मे हिरासत में लिये दोनों आरोपियों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर की जा रही है।

🔴 नाम पता आरोपित
1.सलमान पुत्र घसीटा खां, निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर (उम्र 30 वर्ष)
2.महिला पत्नी स्व. नासिर, निवासी उपरोक्त (उम्र 53 वर्ष)

💢 बरामद सामान
•घटना में प्रयुक्त ट्रक (UK18CA-4788)
•शव को जलाने में प्रयुक्त डीजल जरीकेन ⛽️

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *