खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। बता दे कि उमेश कुमार और चैंपियन का विवाद जहां अब ठंडा पड़ गया है तो वहीं अभी उमेश कुमार की मुश्किलें कम नहीं हो रही है।
बता दे कि लाइव वीडियो में एसएसपी को धमकी देने के आरोप में उमेश कुमार के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।
दरअसल उन्होंने 29 जनवरी को एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने एसएसपी को धमकी दी थी। इसी के चलते सिविल लाइन कोतवाली रुड़की में उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान की तहरीर के बाद उमेश कुमार के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया कि वीडियो में विधायक ने बोला गया था कि एसएसपी मैंने आपको पहले ही चेतावनी दी थी कि जब भगवानपुर में मेरे खिलाफ गलत कार्रवाई की गई थी। अब फिर चेतावनी दे रहा हूं कि मेरे लोगों को परेशान करने की कोशिश न करें।उमेश ने वीडियो में आगे कहा था कि उनके खिलाफ जो केस दर्ज किया गया उसमें उनका कोई दोष नहीं है। साथ ही जिन धाराओं में गिरफ्तारी गई है उस धारा में गिरफ्तार करने का पुलिस को कोई अधिकार नहीं है। इतना सहयोग करने के बाद भी अगर परेशान किया गया तो अच्छा नहीं होगा।हम लड़ने वाले लोग हैं झुकने वाले नहीं हैं और हम अपनी गर्दन नहीं झुका सकते हैं। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर लोक सेवक को धमकी देने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।