अगर आप भी समोसे खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइये। जी हाँ क्योंकि गाजियाबाद में एक बड़ी स्वीट्स शॉप के समोसे में मेंढक की टांग निकली। कस्टमर ने बाकायदा इसकी वीडियो बनाई और स्वीट्स शॉप पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने शॉप संचालक को हिरासत में ले लिया है। मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अभय खंड का है।
बुधवार शाम को न्यायखंड-1 निवासी अमन शर्मा अपने दोस्तों संग इस शॉप पर पहुंचे और समोसे लेकर चले गए। इसके कुछ देर बाद अमन शर्मा वापस शॉप पर आए। अमन शर्मा और उनके साथियों ने दुकान पर पहुंचकर इसका विरोध किया। काउंटर पर मौजूद शख्स ने कहा कि गिर गया होगा, ऐसी कोई बात नहीं है। इसके बाद अमन ने डायल-112 को सूचना दी,मौके पर पुलिस पहुंची और हिरासत में ले लिया,वही पुलिस जांच में जुटी है।