सेना छोड़ अग्निवीर बना डकैत, नहीं लौटा ड्यूटी, बना डाला अपना गैंग,बोला- इतने पैसों से नहीं चल रहा काम

हमेशा सए ही युवाओं में सेना में जाने का जुनून रहा है लेकिन अब सेना में भर्ती होने के बाद भी युवक अपराध का रास्ता भी अपना लगे हैं। जी हां ताजा मामला पंजाब के मोहाली का है जहाँ एक अग्निवीर जवान से डकैत बन गया।

बता दें यहां इश्मीत सिंह नाम का युवक भारतीय सेना में बतौर अग्निवीर के रुप में भर्ती हुआ था. जो अभी छुट्टी पर लौटा था। छुट्टी पर आए सेना के जवान ने अपना गैंग बना डाला . पुलिस ने सेना के जवान समेत तीन‌ को गिरफ्तार किया है। पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया है.

हैरानी इस बात की है कि गिरफ्तार किए गए लूटेरों में गिरोह का सरगना भी सेना का जवान इश्मीत सिंह ही है. जानकारी मिली है कि इश्मीत सिंह दो महीने पहले बंगाल में अपनी तैनाती से पंजाब स्थित अपने घर लौटा था. इसके बाद उसने अपराध का रास्ता अपना लिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भर्ती होने के बाद इश्मीत सिंह ने हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली और कुछ वक्त सेना में काम किया. इसके बाद छुट्टी लेकर घर लौटा और अपना गैंग बना लिया. ये गैंग हथियारों के दम पर गाड़ियां लूटने लगा. इश्मीत  अपने भविष्य को लेकर चिंतित था. आरोपी का कहना है कि कम पैसों में गुजारा नहीं हो रहा था। पुलिस ने इनके पास से चोरी के वाहन और हथियार बरामद किए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इश्मीत नवंबर 2022 में भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती हुआ था. छुट्टी के दौरान, इश्मीत ने अपने भाई प्रभदीप सिंह और दोस्त बलकरण सिंह के साथ मिलकर हथियार जुटाए औरलूटपाट शुरू कर दी. मोहाली पुलिस ने इस गैंग को पकड़ा. उनके पास से चोरी की टैक्सी, बुलेट मोटरसाइकिल, स्कूटर और देसी पिस्तौल बरामद हुई.

पुलिस ने बताया कि यह गैंग हथियारों के दम पर गाड़ियां लूटता था. एक घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि 20-21 जुलाई की आधी रात आरोपियों ने एप के जरिए टैक्सी बुक की. आरोपी कैब में सवार होकर चप्पड़चिड़ी पहुंचे तो यहां उन्होंने गन प्वाइंट पर टैक्सी को रोक लिया. टैक्सी चालक की आंखों में पेपर स्प्रे कर उसकी टैक्सी लूटने लगे. जब टैक्सी चालक ने आरोपियों का विरोध किया तो हवाई फायर कर टैक्सी लूट की ली और आरोपी मौके से फरार हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *