एडिशनल SP के 10 साल के इकलौते बेटे की मौत, स्केटिंग प्रैक्टिस के दौरान कार ने कुचला

एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में जान चली गई.  लखनऊ एसीपी का 10 साल का बेटा लखनऊ में स्केटिंग प्रेक्टिस के लिया गया था. तभी एक कार ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

इस हादसे को लेकर डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास सुबह करीब 5 बजे एसीपी श्वेता श्रीवास्तव का 10 वर्षीय बेटा नैमिश प्रैक्टिस करके वापस घर लौट रहा था. इस दौरान उसे पिपराघाट रोड पर सफेद रंग की एक कार ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी जान चली गई. कार को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. श्वेता श्रीवास्तव लंबे समय तक कमिश्नरेट में तैनात रही हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नैमिश अपने कोच के साथ स्केटिंग प्रेक्टिस करने के बाद घर लौट रहा था. तभी  गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास तेज रफ्तार ने कार ने उसे टक्कर मारी. इस हादसे के बाद नैमिश को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.

इस हादसे की सूचना मिलते ही घर और कॉलोनी में मातम परस गया. लखनऊ की एडिशनल एसपी से पहले श्‍वेता श्रीवास्‍तव गोमती नगर में सीओ भी रही हैं. श्वेता श्रीवास्तव वर्तमान में एडिशनल एसपी होकर एसआईटी में तैनात हैं. उनके इकलौते बेटे की मौत के बाद पुलिस महकमे में भी शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस महकमे के लोग एडिशनल एसपी के घर शोक जताने पहुंच रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *