Home / बड़ी खबर / टिहरी से ऋषिकेश आ रही यात्रियों से भरी बस कुंजापुरी के पास हादसे का शिकार

टिहरी से ऋषिकेश आ रही यात्रियों से भरी बस कुंजापुरी के पास हादसे का शिकार

टिहरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कुंजापुरी के पास एक यात्री बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है।

टिहरी जिले में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। गुजरात और दिल्ली से आए तीर्थयात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस कुंजापुरी मंदिर से दर्शन करके लौटते समय ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर कुंजापुरी-हिंडोलाखाल के पास अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में करीब 18 यात्री सवार थे। 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, “टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और SDRF द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है, साथ ही गंभीर रूप से घायलों को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है। इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *