गुजरते वर्ष 2024 में गौतस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बनाई एक मिसाल

गुजरते वर्ष 2024 में गौतस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एक मिसाल बनाई।  वर्ष 2024 में एसएसपी के तीखे तेवर से कई गौ तस्कर धराशाई हुए। लगभग 150 गौ तस्करों को भेजा जेल त्वरित कार्रवाई से 47 गौवंशों को कटने से बचाया, 372 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए। 14000 किलोग्राम से अधिक गौमांस बरामद, 131 मुकदमे दर्ज हुए।  कुछ गौतस्कर हुए पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल तो कई के घरों की कुर्की बेघर हुए।

हरिद्वार जिले की कमान संभालने के पहले दिन से ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने गैर कानूनी काम करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया।

जिले की कानून व्यवस्था सुधारने के साथ साथ गौकशी के मामलों को अति गंभीरता से लेते हुए श्री डोबाल ने इनपर रोक लगाने हेतु अधीनस्थों को कड़े दिशा निर्देश दिए और समय-समय पर इसकी समीक्षा की जिसके सार्थक परिणाम सामने आए।

कप्तान के सुदृढ़ नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने वर्ष 2024 में गो तस्करी के 372 अभियुक्तों के विरुद्ध 131 मुकदमें दर्ज किए एवं 143 गौ तस्करों को जेल भेजा।

हरिद्वार पुलिस ने ठोस कार्यवाही करते हुए वर्ष 2024 में लगभग 14 हजार किलोग्राम से अधिक गौमांस बरामद किया एवं 47 गौवंशों के जीवन को बचाते हुए उनको गौशाला में भेजा जहां आज वे सुरक्षित हैं।

हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कड़ी कार्रवाई से गौतस्करों में भय का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *