सर्द मौसम में जहाँ सब नये साल का जश्न मना रहे हैं। वहीं देहरादून पुलिस सड़कों पर डटी है। इस बीच देहरादून एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाया। साथ ही सभी ड्यूटीरत कर्मचारी व सभी जनपद के पुलिस कर्मियों को नववर्ष की बधाई दी। एसएसपी ने नव वर्ष के दौरान सतर्क ड्यूटी देने पर सभी को शुभकामनाएं दी।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने स्वयं घंटाघर पर ड्यूटीरत कर्मचारियों, व जनता के मध्य नववर्ष आगमन का उत्सव मनाया।सभी पुलिस कर्मियों को सर्द मौसम में ड्यूटी करते हुए प्रोत्साहित किया।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने नगर के विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों पर निरीक्षण करते हुए पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही यातायात के सुचारू संचालन तथा आमजनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
इस दौरान SSP देहरादून द्वारा विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटो पर जाकर नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। एसएसपी दून द्वारा यातायात के सुचारू संचालन हेतु तैयार किये गये रूट प्लान का कडाई से पालन कराने तथा क्रियान्वयन किये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देश दिये गये।