देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर है। बता दें कि उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने निजी और पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रचिता जुयाल ने शुक्रवार को मुख्य सचिव और डीजीपी को अपना इस्तीफा सौंपा था। अब इस पर शासन स्तर से फैसला लिया जाएगा, जिसके बाद फाइल भारत सरकार को भेजी जाएगी।
रचिता जुयाल अपने शांत स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा और सख्त कार्यप्रणाली के लिए जानी जाती रही हैं। वर्तमान में रचिता जुयाल एस पी विजिलेंस के पद पर तैनात हैं। पूर्व में राज्यपाल की एडीसी भी रही हैं।
बता दें कि रचिता जुयाल कोरियोग्राफर और एक्टर राघव जुयाल के भाई की पत्नी हैं।