देहरादून : डोभाल चौक मे हुई रवि बडोला हत्याकांड में शामिल आरोपी का पुलिस ने पुलिस कस्टडी रिमाण्ड में लिया। पीसीआर के दौरान आरोपी की निशानदेही पर उसके द्वारा घटना में यूज की गई 9 एमएम पिस्टल व कारतूस बरामद किए।
डोभाल चौक में हुई हत्या की घटना में पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल सभी सातों आरोपियों को 48 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया था, जिसमें 02 आरोपियों मनीष तथा योगेश को पुलिस मुठभेड के बाद हरिद्वार से गिरफ्तार किया था।
घटना में अभियुक्त मनीष का पुलिस नै मां0 न्यायालय से आज 01 दिन का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त किया, रिमाण्ड के दौरान पुलिस नै अभियुक्त से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर किद्दूवाला तिराहे के पास झाडियों से अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त की गई 9 एमएम पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस तथा 02 खोखा कारतूस बरामद किये गये।