Home / उत्तराखंड / देहरादून / चंपावत और देहरादून में नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, एसडीआरएफ ने शव किए बरामद

चंपावत और देहरादून में नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, एसडीआरएफ ने शव किए बरामद

उत्तराखंड के चंपावत और देहरादून में नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई जिसका शव एसडीआरएफ ने बरामद किया .

जनपद चम्पावत, ओखलड़ूंगा के पास झरने में डूबने से युवक की मौत, SDRF ने मौके से शव निकाला।

आज 30 जून को आपदा नियंत्रण कक्ष, चंपावत से 3:10 बजे SDRF टीम को सूचित किया गया कि सिप्टी ओखलडूंगा के पास झरने में एक युवक नहाते समय झरने में डूब गया है। सूचना पर SI डूंगर सिंह अधिकारी के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुँचकर लगभग डेढ़ घण्टे की जदोजहद के बाद झील में डूबे युवक धीरज पुत्र लक्ष्मण सिंह, उम्र 17 वर्ष निवासी:- पुनावे चंपावत का शव बरामद कर सड़क मार्ग तक पहुँचाया व जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

वहीं दूसरी ओर जनपद उधमसिंहनगर के खटीमा क्षेत्रान्तर्गत झनकईया में पूर्व में डूबे युवक के शव को भी SDRF टीम द्वारा बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। उक्त युवक के सम्बंध में विगत 03 दिनों से सर्चिंग की जा रही थी।
देहरादून- गुनियाल गांव के पास नदी में डूबा युवक, SDRF ने किया शव बरामद

आज 112 देहरादून नज SDRF को सूचना दी कि अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी गुनियाल गांव के पास नदी में एक युवक डूब गया है।

उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से SDRF टीम SI सुरेंद्र सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। साथ ही डाकपत्थर से डीप डाइविंग टीम भी मौके के लिए रवाना हुई।।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए नदी में डूबे हुए अभिषेक, उम्र 18 साल पिता का नाम मनोज निवासी जीएमएस रोड निरंजनपुर देहरादून, का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *