देहरादून : डोईवाला के माजरी ग्राट चौक हरिद्वार हाईवे पर एक बार फिर से बड़ा हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। यह सड़क हादसा इतना भयानक था कि कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार आदमी छिटककर कर दूर जा गिरा।
घटना शुक्रवार देर रात करीब 10:30 बजे की है जहां बाइक सवार दो लोग माजरी ग्रांट चौक हरिद्वार हाईवे पर यू टर्न लेते हुए फतेहपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान हरिद्वार की ओर से तेज गति से आई कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज लगी की दोनों लोग छिटक कर सड़क पर जा गिरे।
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरों को डोलीकरण अस्पत ले जाया गया वहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बिटको की पहचान विरम पाल 45 साल और हरीश राम 48 साल के रूप में हुई। दोनों के शब्दों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो की दिल दहला देने वाला है।