पलटन बाजार में आगजनी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर मुजफ्फरनगर से किया दून पुलिस ने गिरफ्तार, व्यापार मंडल में जताया‌ SSP का आभार

देहरादून : 24 25 अप्रैल की रात लगभग 1:00 बजे पलटन मार्केट स्थित एक दुकान में आग देने की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया जिससे व्यापार मंडल खुश है और इसी के चलते आज व्यापार मंडल ने एसएसपी को सम्मानित किया। साथ ही पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए एसएसपी देहरादून को पुष्प गुच्छ भेंट किया।

बता दें कि 24/25 अप्रैल की रात पल्टन बाजार में हुई आगजनी की घटना में दून पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल आरोपी अरूण कालरा को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आज व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से शिष्टाचार भेंट की गई।

भेंट के दौरान व्यापारी वर्ग ने देहरादून एसएसपी के नेतृत्व में घटना के अनावरण के लिए दून पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। शिष्टाचार भेंट के दौरान व्यापारी वर्ग से वार्ता के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र का सर्वे कर महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की।जिसमें व्यापारी वर्ग ने अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

शिष्टाचार भेंट के दौरान सिद्धर्थ अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष, दून उद्योग व्यापार मण्डल, सन्तोख नागपाल अध्यक्ष पल्टन बाजार व्यापार मण्डल, सुनील मैसोन महासचिव दून उद्योग व्यापार मण्डल, कालू भगत, हरविन्दर सिंह, अभिषेक कक्कड व व्यापार मण्डल के अन्य सहयोगी/व्यापारी वर्ग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *