देहरादून :शराब के ठेको के सामने वाहन पार्क कर यातायात व्यवस्था प्रभावित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की और, 04 वाहन सीज़ किए। इसी के साथ 26 वाहनो का mv एक्ट मे चालान कर 14,500 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
बता दें कि पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा सड़क सरेआम पर अपना वाहन पार्क कर यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने वाले वाहन चालकों को विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है| इस आदेश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और सीओ के निकट पर्यवेक्षण में ASP जीतेन्द्र महेरा के नेतृत्व मे रायपुर पुलिस द्वारा रिंग रोड तथा चुना भट्टा स्थित शराब के ठेको के सामने सड़क सरेआम पर अपना वाहन पार्क कर यातायात व्यवस्था प्रभावित करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध अभियान चलाकर वाहन चेकिंग की गई।
वाहन चेकिंग मे कार्यवाही के दौरान रिंग रोड स्थित शराब के ठेके के सामने व उसके आसपास तथा चुना भट्टा शराब के ठेके के सामने व उसके आसपास कई वाहन चालकों द्वारा बेतरतीब सड़क में वाहन पार्क कर यातायात व्यवस्था प्रभावित करना पाया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये 04 दोपहिया वाहनों को सीज किया गया एवं 26 वाहनों का एमबी एक्ट में चालान कर वाहन चालकों से ₹14500/- जुर्माना वसूला गया। अभियान लगातार जारी है।
पुलिस टीम
1. So कुन्दन राम
2. Ssi नवीन जोशी
3. Si राकेश पुंडीर
4. Si राजीब धारीवाल
5. Si रमन बिष्ट
6.अन्य पुलिस कर्मचारीगण