देहरादून एसएसपी ने आठ दारोगाओं के तबादले किए। पुलिस से कई दारोगाओं को विभिन्न थानों में भेजा। क्लिमेंट टाउन एसओ रहे सतेंद्र भाटी को पटेल नगर भेजा है। वहीं जाखन चौकी इंचार्ज रहे सुनील नेगी को थाना वसंत विहार भेजा है। विनोद गोला को थाना रायपुर, बलवीर सिंह को थाना राजपुर, इंदिरानगर चौकी इंचार्ज रहे विक्षित पंवार को पटेल नगर कोतवाली, राकेश पंवार को सेलाकुई और संदीप चौहान को नेहरू कॉलोनी भेजा है।