उत्तरकाशी : उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जारी है। जगह-जगह पर श्रद्धालुओं की मदद के लिए पुलिस तैनात की गई है। अब तक पुलिस के कई मानवीय चेहरे सामने आए हैं और बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं का उत्तराखंड पुलिस ने दिल जीता है जिसके बदले उन्होंने भर भर के उत्तराखंड पुलिस की तारीफ की है और उनकी पीठ थपथपाई है।
जी हां ताजा मामला उत्तरकाशी के बाजार चौकी का है जहां दिल्ली से आए श्रद्धालुओं की बाजार चौकी इंचार्ज सतबीर सिंह ने मदद की। पुलिस उप निरीक्षक के व्यवहार व कार्य कुशलता के श्रद्धालु मुरीद हुए और उन्होंने उप निरीक्षक समेत उत्तराखंड पुलिस को धन्यवाद कहा।
बता दें कि कल 27 मई को दिल्ली से गंगोत्री धाम यात्रा पर आये श्रद्धालु की उत्तरकाशी में होटल स्वामी से पैंसों को लेकर अनबन हो गयी थी। जिसकी सूचना मिलते ही बाजार चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक सतवीर सिंह तुरन्त अपने हमराह के साथ मौके पर पहुँचे व उनके द्वारा विनम्रता पूर्वक विवाद को सुलझाया गया।
श्रद्धालु पुलिस उप निरीक्षक सतबीर सिंह के व्यवहार व कार्यकुशलता के मुरीद हो गये, उनके द्वारा दारोगा सतवीर सिंह की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद अदा किया।
आपको बता दें यह पहला मामला नहीं है जब चौकी इंचार्ज की प्रशंसा की गई है बल्कि इससे पहले भी उन्हें प्यार से कई मामले सुलझाए हैं जिसकी श्रद्धालुओं ने प्रशंसा की हैं।