चारधाम यात्रा को लेकर भ्रामक खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 15 मई को दैनिक भास्कर समाचार पत्र में चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में असत्य व भ्रामक खबर प्रकाशित करने पर सम्बन्धित दैनिक भास्कर संवाददाता नई दिल्ली/जयपुर, मनमीत के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर भादवि की सुसंगत धाराओं में अफवाह व भ्रामकता फैलाने का अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।
बता दें कि बुधवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने यात्रा का दुष्प्रचार करने, यात्रा के बारे फेक न्यूज और वीडियो बनाने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने और कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने परिवहन विभाग को टूर ऑपरेटर्स के साथ बैठक करने और बिना रजिस्ट्रेशन व ट्रिप कार्ड या पोस्ट डेटेड रजिस्ट्रेशन की बसों को तत्काल रोकने को कहा है। बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को जगह-जगह पर स्थापित चेक पॉइंट्स पर चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव द्वारा अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों को भी पत्र भेजा जाएगा।
उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पुलिस के अधिकारी/ जवानों तथा प्रशासन द्वारा दिन-रात जीतोड़ मेहनत करते हुये भीड़/जाम की स्थिति को नियंत्रित किया जा रहा है, यात्रा व्यवस्थाओं को लगातार सुचारु बनाया जा रहा है। श्री गंगोत्री व यमुनोत्री धाम पर यात्रा सुचारु रुप से चल रही है। उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं की सरल, सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिये लगातार तत्पर हैं। कृपया इस प्रकार का दुष्प्रचार/भ्रामक अफवाह फैलाकर कर पुलिस-प्रशासन व श्रद्धालुओं का मनोबल गिराने का प्रयास न करें। अफवाह/भ्रामकता फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।