बड़कोट : पहाड़ी जिले उत्तरकाशी में भी नश तस्कर जमकर नशे का कारोबार कर रहे हैं। युमनाघाटी में आए दिन नशा तस्कर गिऱफ्तार किए जा रहे हैं। युमनाघाटी में बड़कोट पुलिस की नजरों से बच पाना नशा तस्करों के लिए मुश्किल है। जी हां बता दें कि बीती रात बड़कोट पुलिस ने एक युवा नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से स्मैक और नगदी बरामद की गई है।
बता दें कि पुलिस को लगातार इसकी शिकायत मिल रही है। बड़कोट पुलिस के इस अभियान में अभी तक कई नशा तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं बड़कोट पुलिस के काम की नगर वासियों ने सराहना की है और ये अभियान जारी रखने की अपील की है।
आपको बता दें कि एसपी मणिकांत मिश्रा के निर्दैश और यमुनाघाटी क्षेत्राधिकारी-प्रभारी निरीक्षक बडकोट अजय सिंह के नेतृत्व में बुधवार को बडकोट पुलिस ने चेकिंग के दौरान सफलता पाई है। दारोगा बलबीर सिंह और उनकी टीम ने स्थान निकट गढ़वाल मण्डल अतिथि विश्राम दोबाटा के पास से चेकिंग के दौरान आरोपी अमित रावत पुत्र श्री जयदेव सिंह रावत निवासी वार्ड नं0 02 नगर पालिका परिषद बडकोट, को गिऱफ्तार किया औऱ उसके कब्जे से 3.95 बाम अवैध स्मैक बरामद क। साथ ही पुलिस ने स्मैक बेचकर पाए 5020 रुपये भी आरोपी से बरामद किए हैं। बरामद माल के आधार पर थाना बडकोट में 7 जुलाई को FIR NO. -55/2021 धारा 8/21 NDPS ACT बनाम अमित रावत उपरोक्त पंजीकृत किया गया। बरामद माल 3.95 ग्राम अवैध स्मैक और 5020 रुपये नगद बरामद माला स्मैक को मिलाकर कुल कीमत करीब 10000 रुपये है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 बलवीर सिंह, कांस्टेबल बिरेन्द्र तोमर, दिनेश बाबू आदि शामिल थे। आज आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।