पूरे उत्तराखंड और पूरे देश भर के लोगों के लिए खुशखबरी है। जी हां 16 दिन से टनल के अंदर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे मजदूरों को आखिरकार आज बाहर निकाल लिया गया है । सभी मजदूरों को एक-एक करके बाहर निकल लिए गये हैं।
वहीं सीएम धामी समेत केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, विधायक दुर्गेश्वर लाल मौके समेत शासन प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी और डॉक्टर मौके पर मौजूद रहे। सभी ने ताली बजाकर मजदूरों को बधाई दी। वहीं सीएम धामी ने मजदूरों को गले लगा कर बधाई दी। वहीं सभी मजदूर खुश नजर आए। उनको देखकर किसी भी तरह की अस्वस्थ होने की जानकारी नहीं मिली है ।
बता दे कि अब सभी मजदूरों को मेडिकल चेकअप के लिए चिल्यानीसौड़ ले जाया जाएगा । सभी एंबुलेंस तैयार है। वहीं अब उनके परिवार वाले बेहद खुश हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी है और साथ ही आज सभी मजदूरों और उनके परिवार वालों के लिए आज का दिन दिवाली से काम नहीं है।
सभी स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे हैं और सभी ने भारत माता की जय के नारे लगाए। इसी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद के भी नारे लगे।