उधम सिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को 70000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया।
दरअसल लंबे समय से आबकारी विभाग के कुछ अधिकारी वसूली का काम कर रहे थे जिसकी शिकायत लगातार सरकार और विजिलेंस को की जा रही थी। इसी के बाद भ्रष्ट अधिकारियो पर कार्रवाई की जा रही है।
और आज शिकायत के बाद विजलेंस ने जिला आबकारी अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज मंगलवार दोपहर रुद्रपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय से जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया कि भ्रष्ट आबकारी अधिकारी के काशीपुर स्थित आवास पर भी छापेमारी की जा रही है।
आरोपी अधिभार का परमिट जारी करने के एवज में 70 हजार रुपये रिश्वतखोरी में गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस आरोपी के दफ्तर और घर में छापेमारी कर जरूरी दस्तावेज खंगाल रही है। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश पर भ्रष्टाचारियों पर लगातार कार्रवाई से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
विजिलेंस से मिली जनाकारी के मुताबिक जिला आबकारी अधिकारी उधमसिंहनगर के खिलाफ लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी। आरोप है कि अधिभार यानी शराब उठाने के परमिट को लेकर आबकारी अधिकारी ठेकेदारों को अक्सर टालमटोल कर रहा था।