उत्तराखंड में भी मेरठ हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है यहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसके शव को खेत में फेंक दिया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में किच्छा क्षेत्र में हुई हत्या का ऊधमसिंहनगर पुलिस ने खुलासा किया। प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या की थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सामग्री बरामद की है। मामले का एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने खुलासा किया।
मामला उधम सिंह नगर जिले के किच्छा का है, जिसका पुलिस ने आज गुरुवार 20 मार्च को खुलासा किया और हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
रुद्रपुर एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने इस पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक 17 मार्च 2025 को पारुल निवासी वार्ड नंबर एक मल्ली देवरिया निवासी ने किच्छा थाने तहरीर दी थी. पारुल ने अपनी तहरीर में बताया था कि 15 मार्च की रात से उसका पति हरीश गायब है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की।
मृतक के भाई को शक हुआ कि उसके भाईकी पत्नी ने उसके भाई की गुमशुदा होने की बात को छुपाया।मृतक के भाई ने उसकी पत्नी और उसके परिचित पर हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। जब पुलिस ने छानबीन की तो मृतक की पत्नी का परिचित उसी के कमरे में मिला जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की दोनों ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।