खटीमा:चुनावी व्यस्तता के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर शाम खटीमा बाजार में आमजन के साथ चाट का आनंद लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “आगरा चाट भंडार” “बरेली चाट भंडार” पर जाकर गोल गप्पे और टिकिया का स्वाद लिया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी सीएम को देख सीएम से मिलने और सेल्फी लेने पहुंच गए।सीएम धामी सभी से मिले और किसी को भी नाराज नही किया। सीएम धामी ने इसके बाद मूल्य का भुगतान यूपीआई के माध्यम से किया।
इस मौके पर सीएम धामी ने सभी लोगो से लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान करने की भी अपील की।