हिहरी मे एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिला। आज शनिवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। चीड़ का पेड़ गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई जो घुमेटीधार इंटर कॉलेज में पढ़ते थे और स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे, तभी घर के नजदीक यह हादसा हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये हादसा दोपहर करीब सवा 2 बजे हुई। कोटी फेगुल पट्टी के ग्राम नैन (पिलखी) निवासी दरमियान सिंह का 16 वर्षीय पुत्र आरव बिष्ट और नैन निवासी एक अन्य ग्रामीण ईष्वर सिंह की 14 वर्षीय पुत्री मानसी घनसाली और पिलखी के बीच स्थित राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में पढ़ते थे। आरव कक्षा-10 का छात्र था। जबकि, मानसी कक्षा-9 में अध्ययनरत थी। दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद दोनों साथ घर लौट रहे थे। तभी ठीक गांव के नजदीक चीड़ का एक भारी-भरकम पेड़ टूटकर उनके ऊपर गिर गया। यह हादसा होते ही आसपास मौजूद ग्रामीण व अन्य स्कूली बच्चे मौके की ओर दौड़े और दोनों बच्चों को पेड़ के नीचे से निकालने के प्रयास में जुट गए। सूचना पाते ही थाना घनसाली पुलिस, एसडीआरएफ और तहसील प्रषासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।