उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले का है जहां आज रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर पर रुद्रप्रयाग में भूकंप महसूस किया गया। जिसकी तीव्रता 3.3 रिक्टर बताई गई। यहां घरों में मौजूद लोगों ने भूकंप की कंपन को महसूस किया है। वहीं प्रशासन के अनुसार कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के जोन पांच में आता है। अभी कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड की कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बता दें कि इससे पहले 11 सितंबर को उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिससे लोगों में दहशत छा गई थी। लगातार उत्तराखंड में भूकंप आ रहे हैं जो कि बड़े खतरे की ओर संकेत दे रहे हैं. वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है।