हरदा को इस सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी, दावेदार बोले- आप लड़ो हम पीछे हट जाएंगे, अब तक रहा भाजपा का कब्जा

देहरादून : उत्तराखंड में चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। 14 तारीख को प्रदेश की जनता दिग्गजों के किसमत का फैसला करेगी। दावेदारों के नाम पर मंथन चल रहा है। लेकिन हरीश रावत कहां से चुनव लड़ेंगे ये हर कोई जानना चाह रहा है। हरदा हमेशा से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं लेकिन अभी तक उन्होंने ये नहीं बताया कि वो कहां से चुनाव लड़ेंगे। इस बीच खबर है कि पूर्व सीएम हरीश रावत को डीडीहाट से प्रत्याशी घोषित करने के लिए क्षेत्र के कांग्रेसी एकजुट हो गए हैं। कांग्रेस के डीडीहाट से दावेदार और पार्टी पदाधिकारी पिथौरागढ़ पहुंचे हैं। लोनिवि डाक बंगले में बैठक चली। सभी का कहना है कि हरीश रावत डीडीहाट से चुनाव लड़ते हैं तो सभी अपनी दावेदारी वापस लेंगे और हरदा के लिए जी जान लगा देंगे।

आपको बता दें कि डीडीहाट से हरीश रावत को चुनाव लड़ाने के लिए कांग्रेस में एक गुट पहले से ही वकालत कर रहा था। बीते महीनेचुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष बनने के बाद हरीश रावत में डीडीहाट क्षेत्र में देवलथल और डीडीहाट में सभा की थी। इन सभाओ में कांग्रेस नेता मयूख महर ने मंच से कहा था कि हरीश रावत डीडीहाट से चुनाव लड़े। एक महीने बाद कांग्रेसी नेता का यह बयान मंशा को साबित करने लगा है। बीते दिनों कांग्रेस ने इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी की। तब भी इसे सामान्य माना जा रहा था।

मंगलवार को डीडीहाट से कांग्रेस के दावेदार प्रदीप पाल, रमेश कापड़ी, रेवती जोशी, खीमराज जोशी, हिमांशु ओझा सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर और डीडीहाट क्षेत्र के पार्टी के जनप्रतिनिधि सहित कार्यकर्ता पहुंचे। सभी का कहना है कि हरीश रावत डीडीहाट से चुनाव लड़े और अगर वो इस सीट से चुनाव लड़ेंगे तो दावेदार पीछे हट जाएगा। हरीश रावत के चुनाव लड़ने पर दावेदारों ने दावेदारी वापस लेकर उनके पक्ष में एकजुट होने की बात कही है।

आपको बता दें कि इस सीट पर अभी तक कांग्रेस ने जीत हासिल नहीं की है। साल 1984 से इस सीट पर कांग्रेस नही जीती है। हरीश रावत डीडीहाट से लगी धारचूला सीट से चुनाव जीते है। कांग्रेस को लगता है कि हरीश रावत के प्रत्याशी बनने पर कांग्रेस सीट का इतिहास बदल सकता है। बता दें कि इस सीट पर लगातार 5 बार भाजपा ने परचम लहराया है। इस सीट में विशन सिंह चुफाल ने पांच बार जीत हासिल की है जो की अभी कैबिनेट मंत्री हैं। चुफाल से लोहा लेने के लिए कांग्रेस हरीश रावत को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *