चुनाव से पहले UP में भाजपा को बड़ा झटका, योगी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों के ऐलान हो चुका है. सपा, भाजपा, कांग्रेस और बसपा सहित सभी राजनीतिक दल टिकट वितरण यानी कैंडीडेट्स की लिस्ट फाइनल करने की जुगत में हैं.  ऐसे में यूपी की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि यूपी की राजनीति में मंगलवार को बड़ी हलचल हुई है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि वह जल्द ही भाजपा का साथ छोड़कर सपा को ज्वॉइन कर सकते हैं. बता दें कि प्रदेश सरकार श्रम मंत्री का पदभार संभाले हुए थे. भाजपा से पहले स्वामी प्रसाद बसपा में थे.

उत्तर प्रदेश में भाजपा को मंगलवार को झटके पर झटके लगे हैं. कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफ के बाद बिल्हौर से विधायक भगवती सिंह सागर, तिलहर विधानसभा से रोशन लाल वर्मा एवं बांदा से विधायक बृजेश प्रजापति ने इस्तीफा दे दिया है. टिकट के बंटवारे को लेकर मंथन कर रहे भाजपा नेताओं के फैसले पर भी इसका असर पड़ सकता है! बृजेश प्रजापति ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या शोषित पीड़ितों की आवाज और वह हमारे नेता हैं। मैं उनके साथ हूं।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से कहा, ‘आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है, मैं नहीं जानता हूं. उनसे अपील है कि बैठकर बात करें. जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं .

प्रदेश की भाजपा सरकार में श्रम मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद भाजपा को छोड़ने वालों में कई नामों पर चर्चा हो रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा के सात और विधायक पार्टी को छोड़ सकते हैं. इन विधायकों में रोशन लाल वर्मा, भगवती सागर, बृजेश प्रजापति, ममतेश शाक्य, विनय शाक्य, धर्मेंद्र शाक्य और नीरज मौर्य का नाम चल रहा है. हालांकि, इन नामों पर अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है.

  • बीजेपी से इस्‍तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान द‍िया है। स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा क‍ि आगे की धार और आगे की वार देखते रहिए। अभी 10 से 12 और विधायक इस्तीफ़ा देंगे। मैं 1 से 2 दिन में पूरी स्थिति से मीडिया को रूबरू कराउंगा क‍ि मुझे क्या करना है। चर्चा है क‍ि स्वामी प्रसाद मौर्या लगभग 11 विधायकों को लेकर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे।

    • योगी कैबिनेट से इस्तीफा देते ही स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया। इसे अखिलेश का यूपी चुनाव से पहले बीजेपी पर अब तक का प्रहार माना जा रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य इससे पहले पिछले चुनाव में बीएसपी से बीजेपी में शामिल हुए थे और कैबिनेट मंत्री बनाए गए थे। योगी कैबिनेट में वह श्रम मंत्री थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *