पैठाणी पुलिस पर चालक की बुरी तरह पिटाई करने का आऱोप, DGP ने दिए जांच के आदेश, SSP का बड़ा बयान आया सामने

पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत पड़ते पैठाणी थाना पुलिस पर एक चालक की पिटाई करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसे मुजरिम की तरह भरे बाजार में घसीटा गया, और थाने में बुरी तरह से पीटा गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों पर संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने मामले की जांच सीओ ऑपरेशन पौड़ी वैभव सैनी को सौंपी है। बता दें कि घटना 5 अगस्त की है। ग्राम पंजयाना पैठाणी निवासी बलदेव सिंह रावत जोकि पेशे से मालवाहक कैंपर गाड़ी का चालक है। वह अपने घर को जा रहा था। सिविल वर्दी में खड़े पुलिस कर्मियों ने उसे रोका तो किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।

बलदेव का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे बुरी तरह से पीटा, सर बाजार उसे घसीटते हुए थाने तक ले गए और रात को बुरी तरह से पीट दिया। यही नहीं उसके वाहन का चालान भी कर दिया।6 अगस्त को वह पाबौ के सिविल अस्पताल में दाखिल हुआ जहां उसका मेडिकल हुआ। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि आरोप गंभीर हैं इसलिए मामले की जांच की जा रही है।

वहीं अब इस मामले पर एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान का बआन सामने आया है. एसएसपी का कहना है कि कुछ दिन पूर्व पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलवंत नाम के एक वाहन चालक द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया। उक्त वीडियो में उसके द्वारा बताया गया कि पैठाणी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई/ साथ ही उसकी गाड़ी का चालान पुलिस द्वारा किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टि उन्हें यह जानकारी मिली है कि उक्त व्यक्ति शराब पीकर वाहन चला रहा था. वाहन चलाते समय पैठाणी थाने में तैनात दरोगा व कांस्टेबल पर वाहन स्वामी द्वारा वाहन चढ़ाने की कोशिश की गई। जिसके उपरांत थाना पुलिस द्वारा वाहन स्वामी को पकड़कर थाने लाया गया. साथ ही पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के वाहन को सीज करने का काम किया। जिसके उपरांत उक्त व्यक्ति का मेडिकल पुलिस द्वारा करवाया गया।

एसएसपी ने बताया कि आरोप लगाने वाले वाहन स्वामी वैधानिक तरीके से कार्रवाई की गई हैं. उन्होंने बताया अभी तक मारपीट का कोई भी साक्ष्य सामने नहीं आया है। साथ ही पुलिस महानिदेशक द्वारा उक्त मामले में co ऑपरेशन विभव सैनी को जांच सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि विभव सैनी द्वारा उक्त मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे। उनको जांच के उपरांत मीडिया के सामने रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *