Home / बड़ी खबर / उत्तराखंड : एसएसपी का चढ़ा पारा, दारोगाओं को लगाई जमकर फटकार

उत्तराखंड : एसएसपी का चढ़ा पारा, दारोगाओं को लगाई जमकर फटकार

एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने आज अपराध समीक्षा बैठक ली। इस बैठक के दौरान एसएसपी का पारा चढ़ गया और एसएसपी ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

दरअसल कई विवेचनाओं और कार्यवाही में लापरवाही बरतने के मामले को लेकर एसएसपी का गुस्सा सातवे आसमान पर चढ़ गया औऱ एसएसपी ने कई दारोगाओं से स्पष्टीकरण भी मांगा है। एसएसपी ने कहा कि जल्द पुराने मामलों का निस्तारण किया जाए, लेकिन विवेचना के दौरान लापरवाही ना हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया जा रहा है, इसके अलावा यातायात व्यवस्था के दौरान लोगों से अच्छा व्यवहार रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं, 15 अगस्त, रक्षाबंधन और मोहर्रम जैसे त्यौहार नजदीक है लिहाजा त्योहारों में विशेष सतर्कता और सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है, बेहतर काम करने वाले एक सिपाही और एक होमगार्ड को भी एसएसपी ने सम्मानित किया है

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *