हल्द्वानी : कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने गुरुवार को हल्द्वानी सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। सुमित अपनी मां स्व. इंदिरा हृदयेश की फोटो लेकर नामांकन कराने पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत बगड़वाल व एडवोकेट गोविंद बिष्ट नामांकन कक्ष में मौजूद रहे। सुमित की पत्नी, कांग्रेस नेत्री शोभा बिष्ट, गोविंद बगड़वाल व अन्य लोग मौजूद रहे। नामांकन कक्ष के बाहर 10 से अधिक समर्थक शामिल रहे।
हाथ में मां स्व. इंदिरा हृदयेश की तस्वीर लिए नामांकन करने पहुंचे सुमित
