हल्द्वानी: भाजपा के सबसे बुजुर्ग मंत्री और प्रत्याशी का ऑडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। चुनाव से चंद दिनों पहले मंत्री का ऑडियो वायरल होने से भाजपा फंस गई है जिसके बाद कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है।
आपको बता दें कि कालाढूंगी विधानसभा सीट से भाजपा के सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी औस्टर बंशीधर भगत इस चुनाव में एक बड़ी मुसीबत में फंसते गए हैं। बंशीधर भगत के एक के बाद एक कई अश्लील ऑडियो वायरल हुए हैं जिसमें एक महिला से गंदी बातें करते नजर आ रहे हैं हालांकि उत्तराखंड इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बताया गया है कि ऐसी एक नहीं कई आडियो हैं जिनमें वे एक महिला से अश्लील बातें करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऐसी कम से कम पांच आडियो कालाढूंगी क्षेत्र में वायरल हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उत्तराखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंशीधर भगत के अश्लील ऑडियो पर उत्तराखंड कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने कड़ा हमला बोला है ।
गरिमा दसौनी ने कहा कि अब उत्तराखंड भाजपा गरिमा की सारी हदों को पार कर चुकी है।गरिमा ने कहा की एक लंबी फेहरिस्त प्रदेश में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की है जिनके हाथों मातृशक्ति का लगातार उत्पीड़न हुआ है, और अब उस फेहरिस्त में जो नया नाम जुड़ा है वह हतप्रभ करने और चौंकाने वाला है। कहा कि सूबे के अध्यक्ष रहे बंशीधर का ऑडियो ऐसे वक्त पर आया है जब प्रदेश चुनाव के मुहाने पर है ।
दसौनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को चौराहे पर नीलाम करने का काम बंशीधर भगत के इस ऑडियो ने किया है। कहा कि इससे पहले भी संगठन महामंत्री संजय कुमार द्वाराहाट विधायक महेश नेगी और विधायक सुरेश राठौर महिला यौन उत्पीड़न के प्रकरणों में संलिप्त पाए गए हैं। गरिमा ने कहा कि बंशीधर भगत की ऑडियो ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है, ऑडियो के वायरल होते ही भारतीय जनता पार्टी भी प्रदेश की जनता के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो गयी है ।
दसौनी ने कहा की चाल चेहरे और चरित्र की बात करने वाली भाजपा अपने गिरेबान में झांके, जिस तरह से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की आड़ में भारतीय जनता पार्टी के नेता कुकृत्य कर रहे हैं उससे तो यही लगता है कि आज प्रदेश की महिलाओं और बच्चियों को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से बचानेकी जरूरत है ।दसोनी ने कहा यह पूरा प्रकरण बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और देव भूमि के लिए तो शर्मसार करने वाला है।