आजकल के बच्चे कितने समझदार और कितने आगे निकल गए हैं इसकी बानगी आज एक थाने में देखने को मिली। बता दे की एक 5 साल का बच्चा अपने पिता की शिकायत लेकर थाने पहुंचा और उसने जो पुलिस वालों से कहा वह अपनी हंसी नहीं रोक पाए .
मामला मध्य प्रदेश के धार का है जहां 5 साल का मासूम बच्चा अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंच गया। बच्चे का आरोप है कि पिता ने उसे मारा है इसलिए उन्हें जेल में बंद कर लीजिए। पुलिस अधिकारी ने भी बच्चे की बात ध्यान से सुनी और कार्रवाई का आश्वासन दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल हसनैन नाम का 5 साल का मासूम रोते हुए पुलिस स्टेशन पहुंचा और बताया कि वह अपने ही पिता इकबाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आया है। बच्चे ने बताया कि उसके पिता ने उसे मारा है। वे रोज उसे डांटते हुए कहते हैं कि नदी या सड़क के पास मत जाना, जिसकी शिकायत करने वह थाने में कराने आया है।
बच्चे ने पुलिस से कहा कि अंकल मेरी रिपोर्ट लिख लो और मेरे पिता को थाने में बंद कर दो। पुलिस अधिकारी ने बच्चे को आश्वासन देकर वापस भेज दिया कि कार्रवाई की जाएगी। वहीं बच्चे की बातें सुनकर पुलिसवाले भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। पिता को बुलाकर पुलिस ने उन्हें समझाया।