हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र दमुवाढूँगा की रहने वाली मीनाक्षी चंद्रा नाम की एक युवती सोमवार को कॉलेज जाने की बात कर घर से निकली थी। लेकिन छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिवार चिंतित था और परिवार वालों ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी।
मिली जानकारी के मुताबिक दमुवाढूंगा क्षेत्र की बैड़ीखत्ता निवासी रहने वाली मीनाक्षी चन्द्रा (32) सोमवार को हल्द्वानी से गदरपुर स्थित सरस्वती कॉलेज गई थी। लेकिन शाम को घर नहीं आई जिसके बाद परिजनों ने बहुत तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चला। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी जब छात्रा घर नहीं लौटी तो उसके भाई ने काठगोदाम थाने में तहरीर दी और अनहोनी की आशंका जाहिर की।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत युवती की तलाश शुरू की और फिर असल सच्चाई सामने आई ।उत्तराखंड डाकिया में खबर प्रकाशित होने के बाद नैनीताल पुलिस ने उत्तराखंड डाकिया की संपादक से संपर्क किया और लड़की का वीडियो जारी कर गुमशुदा युवती के गायब होने की असल वजह बताई।बता दें कि उसी युवती ने पुलिस को एक वीडियो जारी किया है जो कि 3 दिन पहले घर से लापता हुई थी।
युवती मीनाक्षी चंद्रा ने अपने परिवार वालों के लिए एक वीडियो जारी कर कहा है कि उसने अपनी खुशी से शादी कर ली है और वह उसकी चिंता ना करें वो बहुत खुश है। युवती ने यह भी कहा है कि उसके भाई ने उसका फोन ले लिया था जिस कारण वह उनसे भी संपर्क नहीं कर पाई थी। युवती का साफ तौर पर कहना है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और परिवार वाले उसके ससुराल वालों को परेशान ना करें और ना कोई कार्रवाई करें।
इस वीडियो के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है कि युवती बालिग है और उसने अपनी में मर्जी है शादी की है। वो खुश है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती का पता लगाया और लापता होने की असल वजह बताई। नैनीताल पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की। जिसके बाद युवती के अल्मोड़ा में होने की जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने युवती से बात की। युवती ने पुलिस को साफ तौर पर कहा कि उसके घरवाले उसकी बिन मर्जी के जबरन शादी कहीं और कर रहे थे जो लड़का उसको मारता पीटता था। इसी कारण उसने अपनी मर्जी से शादी कर ली है और वह जहां भी है बहुत खुश है।
नैनीताल पुलिस ने युवती की वीडियो शेयर कर मीडिया से अपील की है कि युवती को लेकर अफवाह ना फैलाएं।