उत्तराखंड में केजरीवाल का दावा, पंजाब का कोई विधायक हमारे सम्पर्क में…..

हल्द्वानी- आज रविवार को दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की। इन घोषणाओं में सबसे बड़ी घोषणा रोजगार को लेकर थी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो एक लाख युवाओं को रोजगार देंगे और जब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिल जाता तब तक हर परिवार से एक युवा को पांच हजार रुपये देंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड के तीसरे और कुमाऊं के पहले दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे.सीएम केजरीवाल ने सबसे पहले देवभूमि को नमन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के 21 सालों की दुर्दशा को 21 महीने में सुधार देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य पलायन प्रदेश बन गया है। केजरीवाल ने कहा कि राज्य का युवा रोजगार मांग रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हमने रोजगार को जो मैप बनाया है, उस पर अमल करेंगे।युवाओं को रोजगार देने के लिए केजरीवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए 6 बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनने के बाद उत्तराखंड के युवा को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। आप नेता ने कहा कि राज्य के युवाओं के लिए सरकार बनते ही एक लाख नौकरियां निकाली जाएंगी।

इतना ही नहीं रोजगार नहीं मिलने तक हर परिवार से एक युवा को प्रति माह पांच हजार रुपये भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही यह भी ऐलान किया कि सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में 80 प्रतिशत रोजगार उत्तराखंड के युवाओं को दिया जाएगा। युवाओं के लिए जॉब पोर्टल तैयार किया जाएगा।इस दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि दूसरी पार्टियों के जो भी नेता आम आदमी पार्टी में आना चाहते हैं, उनको भी स्वागत है। इस तरह से उन्होंने दूसरे दलों के नेताओं को आप में शामिल होने का खुला निमंत्रण दे दिया है। राज्य में पहले ही नेताओं के दल बदलने का सिलसिला चल रहा है। अब केजरीवाल के ऐलान से माना जा रहा है कि आप में भी कुछ नेता शामिल हो सकते हैं।

वहीं इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवा पंजाब के सियासी हालातों पर भी बोले। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  हमारे संपर्क में पंजाब का कोई कांग्रेस नेता या विधायक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *