नैनीताल घूमने आने वालों के लिए बहुत जरुरी खबर, कहीं आपकी हो ना जाए आधे रास्ते से वापसी

नैनीताल : उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू में ढील देते ही भारी राज्य के लोगों की भीड़ उत्तराखंड आने लगी है। केंपटी फॉल, नैनीताल, मसूरी जैसे कई पर्यटक स्थलों पर भीड़ देखने को मिल रही है जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण खतरा एक बार फिर बढ़ गया है. वही बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक बार फिर से सरकार और पुलिस प्रशासन सख्त हो गई है।

जी हां बता दें कि नैनीताल आने ने वालों के लिए सरकार और पुलिस ने सख्ताई बढ़ा दी है। आपको बता दें कि इस वीकेंड भी यहां भीड़ उमड़ने की संभावना है जिसको देखते हुए पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। वहीं इसी के साथ rt-pcr रिपोर्ट भी अनिवार्य की है।

आपको बता दें कि पर्यटकों के वाहनों पर तीन प्रकार के स्टिकर लगेंगे। दोपहिया वाहन अब रूसी बैंड और नारायण नगर पर रोके जाएंगे। पर्यटकों को शटल वाहन से ही नैनीताल भेजा जाएगा।एसपी अपराध एवं यातायात देवेंद्र पिंचा ने बताया कि कई पर्यटकों ने एडवांस तौर पर नैनीताल के होटलों में बुकिंग करा ली है। संभावना जताई जा रही है कि शनिवार और रविवार को नैनीताल में पर्यटकों की काफी भीड़ होगी। इस कारण शुक्रवार से बैरियर पर चेकिंग करने के लिए चोरगलिया, कालाढूंगी, हल्द्वानी, लालकुआं, काठगोदाम और रामनगर पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।पर्यटकों के वाहन पर तीन प्रकार के स्टिकर लगाए जाएंगे। कालाढूंगी तिराहे से सिर्फ नैनीताल जाने वाले वाहन भेजे जाएंगे। भवाली की तरफ जाने वाले पर्यटकों को नैनीताल के मार्ग पर नहीं भेजा जाएगा। कोर्ट जाने वाले वादकारियों, अधिवक्ताओं, पर्वतीय क्षेत्र में रहने वालों को अकारण रोका नहीं जाएगा। नैनीताल में पार्किंग की 75 फीसदी जगह भरने पर सभी वाहनों की पार्किंग नीचे होगी।यातायात एवं कानून व्यवस्था को चुस्त बनाने के लिए मल्लीताल और तल्लीताल थानों को अतिरिक्त पांच उपनिरीक्षक, 40 आरक्षी जिला पुलिस ने उपलब्ध कराए हैं। आईजी ने पांच उपनिरीक्षक, 20 सिपाहियों को भेजा है। पुलिस कार्यालयों से भी पांच उपनिरीक्षक, तीन हेड कांस्टेबल, 50 सिपाहियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।पुलिस ने कोरोना निगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखाने पर 266 लोगों को जिले की सीमा से बाहर भेज दिया। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर एमबीआर बैरियर चोरगलिया, बेल बाबा बैरियर, टीपीनगर, सुभाष नगर बैरियर, मालधन बैरियर रामनगर, गडप्पू बैरियर कालाढूंगी, क्वारब बैरियर भवाली, धानाचूली बैंड मुक्तेश्वर के माध्यम से पुलिस कर्मियों ने जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले 586 वाहनों में सवार 1815 लोगों  की चेकिंग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *