उत्तराखंड में नौकरी की मार : 316 पदों के लिए 80 हजार युवाओं ने किया आवेदन, इस दिन परीक्षा

देहरादून : उत्तराखंड में वन दरोगा भर्ती पिछले तीन सालों से लटकती जा रही है। अब इसके पूरा होने की उम्मीद जगी है। लेकिन भर्ती में रोजगार के लिए जो मारामारी है, उससे पता चलता है कि राज्य में बेरोजगारी किस हद तक है।

वन दरोगा के 316 पदों के लिए 80 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। आयोग नौ दिनों में इतने उम्मीदवारों की परीक्षा कराएगा। UKSSSC ने 2019 में वन दरोगा भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी। कोविड की वजह से इसकी परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि यह परीक्षा 316 पदों पर भर्ती के लिए हो रही है, जिसमें 80 हजार उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की परीक्षा कराने के लिए आयोग ने सभी 13 जिलों में ऑनलाइन परीक्षा के केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर 16 जुलाई से 25 जुलाई के बीच दो पालियों में परीक्षा होगी।

उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 जुलाई से होगी। UKSSSC ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक उम्मीदवारों की ओर से लगातार शारीरिक दक्षता परीक्षा की जानकारी मांगी जा रही है।

 इसके लिए 27 जुलाई और इससे आगे की तिथियां तय की जा रही हैं। जल्द ही इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरुष उम्मीदवारों को चार घंटे के भीतर 25 किलोमीटर दौड़ और महिला उम्मीदवारों को चार घंटे के भीतर 14 किलोमीटर की दौड़ पूरी करना अनिवार्य होगा। बाकी शारीरिक माप जोख के सभी पैमानों से भी गुजरना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *