बिन पुलिस को सूचना दिए अगर उठाया वाहन तो होगी कार्रवाई, देहरादून SSP की एजेंसीज को चेतावनी, थानाध्यक्षों को निर्देश

देहरादून : अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि जब कोई वाहन मालिक अपनी किस्त नहीं भर पाता है तो कंपनी बिना पुलिस को सूचना दिए बिना वाहन को कहीं भी सड़क से उठा लेती है और बाइक को साथ ले जाती है। ऐसी एजेंसीज को देहरादून एसएससी ने चेतावनी दी है और कहा है कि अगर ऐसी हरकत की तो उन पर नकेल कसी जाएगी।

एसएसपी ने कहा कि वाहन रिकवरी के दौरान नियमों का पालन न करने वाले एजेंसीज के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

देहरादून एसएसपी को वाहन रिकवरी की प्रक्रिया के दौरान कस्टमर से अभद्रता/मारपीट करने तथा जबरदस्ती वाहन छीनने की शिकायतें लगातार मिल रही है‌। प्राप्त शिकयतों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून में सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी किए।

विभिन्न माध्यम से एसएसपी देहरादून को शिकायते प्राप्त हो रही है कि फाइनेंस कंपनियों द्वारा अधिकृत की गई रिकवरी एजेंसीज द्वारा रिकवरी के दौरान कस्टमर को कहीं भी रोककर उनसे अभद्रता करते हुए गाड़ियों की रिकवरी की जा रही है, साथ ही गाड़ियों की रिकवरी के समय संबंधित थानों को सूचित नहीं किया जा रहा है, जबकि नियमानुसार फाइनेंस कंपनियों की तरफ प्राधिकृत रिकवरी एजेंसीज को जिस क्षेत्र से भी गाड़ियों की रिकवरी करनी हो, उन्हें संबंधित थाने को इस संबंध सूचित करना तथा गाड़ियों को रिकवर करते समय संबंधित व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता न करते हुए उक्त व्यक्ति को अपने वाहन से उसके गंतव्य तक छोड़ना अनिवार्य है। उक्त शिकायतो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने थाना क्षेत्रों में स्थित फाइनेंस कंपनियां की लिस्टिंग करते हुए उन्हें नोटिस जारी करने तथा उनके साथ गोष्ठी कर उन्हें नियमों के संबंध में अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त भविष्य में यदि किसी फाइनेंस कंपनी द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से किसी व्यक्ति के साथ अभद्रता करने, गाड़ी छीनने अथवा मारपीट करने संबंधी शिकायते आने पर संबंधित फाइनेंस कंपनी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए कठोर वैज्ञानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

वाहन रिकवरी के लिए जितनी भी Agencies involve है, उन सभी का सत्यापन सुनिश्चित करते हुए इस बात को चैक किया जाएगा कि कहीं कोई आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति इसमें शामिल तो नहीं है, जो लोगों को डरा धमकाकर इस प्रकार के कार्य कर रहा है। सभी थानाध्यक्षों को ऐसी Agencies की listing करते हुए उनके साथ गोष्ठी कर उन्हें नियमों से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में कोई शिकायत आने पर उस पर तत्काल कार्रवाई की जा सके : एसएसपी देहरादून*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *