देहरादून : रायपुर क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिक बच्ची को दून की रायपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद किया। साथ ही बालिका के साथ नौकरी के नाम पर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बता दे कि 9 अक्तूबर को वादी ने सूचना दी कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 17 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जिस संबंध में थाना रायपुर में तुरंत अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच के लिए पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई।
पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालिका को रायपुर से 24 घंटे के अंदर बीते दिन बरामद किया। नाबालिका से पूछताछ करने पर बताया कि उसको आरोपी पवन पुत्र अर्जुन लाल निवासी वाणी बिहार, रायपुर, देहरादून मूल पता कीर्ति नगर,टिहरी गढ़वाल सहस्त्रधारा रोड स्थित एक फ्लैट में नौकरी लगने के बहाने ले गया था, जहां उसने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाएं। जिस पर विवेचना में धारा 376 आईपीसी व 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्त पवन को रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त
पवन पुत्र अर्जुन लाल निवासी बानी बिहार रायपुर देहरादून मूल पता कीर्ति नगर, टिहरी गढ़वाल
पुलिस टीम
म0उ0नि0 तनुजा शर्मा
कॉन्स्टेबल मनोज
कांस्टेबल विनोद