देहरादून SSP का खुलासा : VDO भर्ती में जॉइनिंग दिलाने और कांस्टेबल भर्ती को लेकर फर्जी ऑडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

देहरादून- उज्जवल जीवन समिति नामक एनजीओ चलाने वाले एक आरोपी को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 2021 मे हुई VDO भर्ती के नाम पर लोगों से ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं इसमे महिला भी आरोपी है लेकिन उसकी डिलीवरी होने के कारण वो अस्पताल में भर्ती है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अधिकारियों से अच्छी जान पहचान होने का दावा करते हुए वीडियो वीपीडीओ भर्ती में जोइनिंग के नाम पर पैसे ठगता था। आरोपी लोगों से 15 लाख की डिमांड करता था और 3 लाख रूप एडवांस मांगता था और बाकी रकम भर्ती होने के बाद देने की मांग करता था।

उत्तरकाशी निवासी रविंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि भर्ती ना होने पर उसने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी नरेश ने उसे कई किसी और विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया जिसके बाद वो पुलिस के पास पहुंचा.एसएसपी ने बताया कि इसी आरोपी ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर कांस्टेबल भर्ती की फर्जी ऑडियो वायरल की थी। ताकि लोगों को भर्ती के नाम पर ठगा जा सके लेकिन सिपाही भर्ती मामले में आरोपी ने किसी भी प्रकार की कोई ठगी नही की ना नकल कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *