स्ट्रीट क्राइम पर देहरादून‌ SSP अजय सिंह की सख्ती का असर, एक और घटना का 24 घंटे के अंदर हुआ खुलासा

देहरादून : स्ट्रीट क्राइम पर एसएसपी देहरादून की सख्ती से एक और घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा हुआ।विकासनगर क्षेत्र में मोबाईल लूट की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त दून पुलिस की गिरफ्त में आया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में लूटा गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई।  जानकारी मिली है कि गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदि है और नशे की पूर्ति के लिए उसने घटना को अंजाम दिया था।

बता दें कि 1 नवंबर को वादी किशोर कुमार पुत्र श्री जगत लाल निवासी ग्राम सौन्दाड़ी थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी में थाना विकासनगर आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि विद्यापीठ मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनका मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छीन लिया। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 427/23 धारा 392 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण के लिए एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक विकास नगर को निर्देश दिए जिस पर तत्काल थाना विकास नगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर आज घटना में शामिल आरोपी शोएब पुत्र अनवर निवासी डांडा जीवनगढ़, डाकपत्थर, थाना विकास नगर, देहरादून उम्र 22 वर्ष को घटना में प्रयुक्त मो0सा0 UK-16B-9372 व लूटे गये मोबाइल फोन के साथ पुल न0 01 विकासनगर से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा उसके द्वारा नशे की पूर्ति के लिए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

शोएब पुत्र अनवर निवासी डांडा जीवनगढ़ डाकपत्थर, थाना विकास नगर, देहरादून, उम्र 22 वर्ष

बरामदगी

01- मोबाइल फोन VIVO कम्पनी रंग आसमानी

02- घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 UK-16B-9372

पुलिस टीम

1- SHO संजय कुमार, कोतवाली विकासनगर देहरादून

2- उ0नि0 विवेक भण्डारी, चोकी प्रभारी बाजार

3- उ0नि0 चन्द्र शेखर नोटियाल,

4- कानि0149 रविपाल

5- कानि0 783 इकरार

6- कानि0646 प्रवीण कुमार

7- कानि0191 कुलदीप कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *