देहरादून : 26 नवंबर को थाना बसन्त विहार के दूर चौक से आगे परवल रोड के किनारे नहर में एक महिला और एक रि फौजी का शव पडा़ मिली। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतकों की पहचान संदीप मोहन धस्माना पुत्र मदन मोहन धस्माना, निवासी अंबीवाला, थाना बसंत विहार, उम्र 40 वर्ष व मृतिका महिला श हेमलता पत्नी सुनील निवासी पीताम्बरपुर थाना बसंत विहार उम्र करीब 37 वर्ष के रूप में हुई।दोनों शवों को पंचायतनामा/पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया एवं उक्त सम्बन्ध में टीमें गठित कर दोनों मृतकों के घरों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं मृतकों के बारे में जानकारियां प्राप्त की गई।
सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि मृतिका हेमलता दिनांक 26 नवंबर की सुबह 05.18 बजे रोज की भांति घर से काम करने के लिए निकली थी और मृतक संदीप मोहन धस्माना जो रोज की तरह सामान्यतः घूमने निकलते थे, सीसीटीवी फुटेज में अपने घर से समय 04.48 बजे निकलते हुए दिखाई दिये।
दोनो शवों का पोस्टमार्टम डाक्टरों के पैनल से कराया गया, जिसमें डाक्टरों द्वारा दोनों की मृत्यु किसी भारी सर्फेस के आब्जेक्ट से टकराने के कारण आई इंटरनल हेड इंजरी व इन्टरनल चोटों के कारण होना बताया गया, जिससे प्रथम दृष्टया किसी वाहन की टक्कर से उक्त दोनों की मृत्यू होना प्रकाश में आया। घटना के सम्बन्ध में मृतकों के परिजनों द्वारा भी किसी पर कोई शक अथवा किसी से कोई रंजिश होना नहीं बताया गया।
29 नवंबर को मृतक संदीप धस्माना के भाई राजीव मोहन पुत्र स्वर्गीय श्री मदन मोहन निवासी नेहरू ग्राम द्वारा थाना बसन्त विहार पर अज्ञात वाहन द्वारा उनके भाई संदीप धस्माना को टक्कर मारकर उनकी मृत्यू कारित करने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक पंजीकृत किया गया।
देहरादून एसएसपी ने टीम का गठित किया और आसपास के लगभग 150 सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया। घटना स्थल के निरीक्षण में पुलिस को मौके से गाड़ी का एक टुकडा मिला जिसके सम्बन्ध में वाहनों के सर्विस सेंटर, मैकेनिक, शोरूम में जानकारी करने पर उक्त टुकडे का गाड़ी की हेडलाईट के अन्दर का पार्ट होना ज्ञात हुआ। जिस पर पुलिस टीम ने दरु चौक एवं घटनास्थल स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन करने पर घटना के समय उक्त मार्ग पर 02-03 वाहनों के जाने की फुटेज मिली।
पुलिस ने उक्त वाहनों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर उनमें से एक वाहन बुलेरो न्यू के होना ज्ञात हुआ सीसीटीवी फुटेज में उक्त वाहन की हेडलाईट दरु चौक पर सही पायी गयी और आगे राणा चौक के सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन करने पर भी सही पाया गया और वाहन का भौतिक सत्यापन करने पर भी वाहन सही हालत में मिला। इसके बाद उस समय पर एक अन्य वाहन सुपर कैरी लोडर का भी उसी मार्ग पर जाना ज्ञात हुआ, जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर उक्त वाहन दुग्ध कम्पनी का होना तथा उसके द्वारा आसपास के क्षेत्रों में दूध सप्लाई करने की जानकारी मिली। उक्त वाहन के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो उक्त वाहन का नम्बर: यू0के0-07-सीडी-0554 होना तथा वाहन चालक का नाम शाहरूख होना प्रकाश में आया, जिसके चालक शाहरुख का नम्बर पुलिस द्वारा उक्त स्थानों से, जहाँ वाहन चालक द्वारा दूध सप्लाई किया जाता था, प्राप्त किया गया।
वाहन चालक शाहरुख से सम्पर्क कर बुलाने पर उसके द्वारा अलग-अलग समय पर खुद को अलग-अलग स्थानों पर होना बताया गया, जिस पर आरोपी के मोबाइल की लोकेशन निकालने पर उसका उक्त स्थानों से भिन्न किसी अन्य स्थान पर होना पुलिस को ज्ञात हुआ। वाहन चालक द्वारा लगातार अपनी लोकेशन के सम्बन्ध में पुलिस को गुमराह किया जा रहा था, जिस पर शक के आधार पर पुलिस द्वारा वाहन चालक शाहरूख को 29 नवंबर को मय वाहन संख्या यू0के0-07-सीडी-0554 के हरबंसवाला टी-स्टेट के पास से पकड लिया गया। मौके से बरामद गाड़ी की हेडलाइट के पार्ट का गिरफ्तार अभियुक्त के वाहन से मिलान करने पर वो पार्ट बरामद वाहन का होना पाया गया।
आरोपी से पूछताछ में उसके द्वारा अपना नाम शाहरुख पुत्र सईद अहमद निवासी ग्राम रसूलपुर बेहट रोड थाना कोतवाली देहात सहारनपुर बताया। घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर आरोपी ने बताया कि 26 नवंबर को बसंत विहार क्षेत्र में दूध बाटते समय सुबह 5ः30 बजे के लगभग दरू चौक से परवल सड़क मार्ग की ओर जाते समय सड़क पर चल रही एक महिला व एक पुरुष उसके वाहन की बाई तरफ की हेडलाईट खराब होने के कारण उसे दिखाई नहीं दिये और वाहन की चपेट में आ गये। टक्कर लगने के कारण महिला सडक किनारे नहर में और दूसरा व्यक्ति सडक के किनारे गिर गया। अभियुक्त द्वारा पकडे जाने के डर से सडक किनारे पडे उक्त व्यक्ति को भी सडक से खींचकर नहर में महिला के पास फेंक दिया और वहां से फरार हो गया।
प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 279 /304 ए भादवि को धारा 304/ 201 आईपीसी में तरमीम किया गया एवं वाहन को कब्जे पुलिस लेकर अभियुक्त शाहरुख उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 304/201 भादवि में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
घटना के खुलासे में पुलिस टीम द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना करते हुए पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र महोदय द्वारा पुलिस टीम को 10000 रू0 के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।
पुलिस टीम
1. उ0नि0 महादेव प्रसाद उनियाल (थानाध्यक्ष थाना बसन्त विहार)
2. उ0नि0 कमल सिंह रावत ( वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना बसन्त विहार)
3. उ0नि0 अजय रावत थाना बसन्त विहार देहरादून।
4. कानि0 1505 ना0पु0 अमित रावत थाना बसन्त विहार देहरादून।
5. कानि0 1647ना0पु0 संजय राणा थाना बसन्त विहार देहरादून।
6. कानि0 629ना0पु0 शार्दुल विक्रम थाना बसन्त विहार देहरादून।
7. कानि0 741ना0पु0 गौरव कुमार थाना बसन्त विहार देहरादून।
8. हे0कानि0 247ना0पु0 दीपक सिंह थान बसन्त विहार देहरादून।
पुलिस टीम एसओजी
1. उ0नि0 लोकेन्द्र बहुगुणा एसओजी प्रभारी देहरादून।
2. कानि0 नरेन्द्र एसओजी देहरादून।
पुलिस टीम कोतवाली देहरादून।
1-उ0नि0 चिन्तामणि मैठाणी कोतवाली देहरादून।
2. कानि0 धीरेन्द्र थाना कोतवाली देहरादून।
पुलिस टीम रायपुर देहरादून।
1. कानि0 दीप प्रकाश थाना रायपुर
2. कानि0 रविन्द्र टम्टा थाना रायपुर