देहरादून में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर देहरादून पुलिस लगाम लगाने का काम कर रही है और साथ ही वाहन चोरों को सलाखों के पीछे भेज रही है।
बता दें कि आज एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने तीन अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों का खुलासा किया। अलग अलग थानों की पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल देहरादून में पिछले कुछ समय से बाइक चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है जिसके लिए देहरादून पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है जबकि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर भी पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन भी किया था. सीसीटीवी फुटेज और चेकिंग अभियान के आधार पर थाना राजपुर और थाना रायपुर पुलिस ने चोरी की चार घटनाओं में लिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जबकि थाना क्लेमेन टाउन पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। इन सभी घटनाओं में देहरादून पुलिस ने चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ चोरी किए गए वाहनों की भी बरामदगी की है। इसके अलावा पुलिस ने इन वाहन चोरों के पास से एक दुकान में चोरी किए गए सामान को भी बरामद किया है……
बाइट — दिलीप सिंह कुंवर……. एसएसपी…….. देहरादून