ऋषिकेश : आज उत्तराखंड क्रांति दल “संस्कृति बचाओ अभियान” के दूसरे दिन डायमंड होटल ऋषिकेश से ऋषिकेश बाजार में जनसंपर्क करते हुए ढालवाला, 14 बीघा ,मुनि की रेती होते हुए तपोवन ,शिवपुरी पदयात्रा करते हुए कहा कि उत्तराखंड की सीमा में निवास करने वाला प्रत्येक व्यक्ति उत्तराखंडी है.हमारा यह आंदोलन उत्तराखंड की संस्कृति तथा यहां के निवासियों के मूल अधिकारों को बचाने के लिए है.
राजेंद्र बिष्ट ने ब्यासी में जन संपर्क करते हुए कहा कि यू सी सी कानून में दो बिंदुओं को तत्काल वापस लिया जाए, जिसमें प्रथम बिंदु लिव इन रिलेशनशिप को कानूनी रूप से वैधता तथा एक वर्ष वाले को स्थायी निवासी घोषित करना, है यदि इन विषयों पर सरकार वापस नहीं लेती है तो उक्रांद संपूर्ण प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगा.
दिनेश नेगी ने कहा कि गंगा नदी पूर्ण रूप से दूषित हो चुकी है कुछ दिनों पहले सर्वे में साफ किया था कि गंगा का पानी आचमन के काबिल नहीं है,इसका कारण नदियों के किनारे अवैध रूप से होटल, रिज़ॉर्ट,कैंप है, एन जी टी के मानक है कि 200 मीटर गंगा, अलकनंदा के दायरे में अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए लेकिन नौकरशाह की सह पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहे हैं,अतः उक्रांद चेतावनी देता है कि यदि इनके खिलाफ कारवाई नहीं की गयी तो उक्रांद अवैध निर्माण को तोड़ने का कार्य करेगा।
वरिष्ठ नेता संजीव भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ने पृथक राज्य की मांग यहां के मूल निवासियों के सामाजिक, आर्थिक ,सांस्कृतिक विकास के लिए किया था। किंतु आज 25 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात ना तो यहां के मूल निवासियों के लिए ही कुछ बचा है *साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति को पतन की ओर ले जाया जा रहा है, जिसे उत्तराखंड क्रांति दल बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा l उत्तराखंड प्रयोगशाला नहीं है हम सरकार को स्पष्ट रूप से चेताना चाहते हैं कि उत्तराखंड को प्रयोगशाला ना बनाएं* यहां की सांस्कृतिक विरासत से छेड़छाड़ ना करें l यह चार धाम का पवित्र स्थान है यहां पर किसी भी सूरत में पाश्चात्य सभ्यता को स्वीकार नहीं किया जा सकता l आगे केंद्रीय प्रवक्ता टीकम राठौर ने कहा उत्तराखंड राज्य प्राप्ति की लड़ाई में उत्तराखंड क्रांति दल ने 42 शहादते दी इसलिए नहीं की देवभूमि उत्तराखंड को प्रयोगशाला बनाने का काम किया जाए यह देवों की भूमि है यहां वैदिक मंत्रउच्चारण से शुभ कार्यों का संपादन किया जाता है सरकार इसे कलंकित करने का प्रयास न करें आगे यूएसएफ के अध्यक्ष देवेश सेन ने कहां लिव इन रिलेशनशिप जैसे प्रावधानों से देवभूमि उत्तराखंड के युवाओं का नैतिक पतन होना निश्चित है, इस प्रकार के प्रावधानों से हमारे समाज में अव्यवस्था फैल जाएगी l अपराधों की संख्या बढ़ जाएगी l सरकार को इस पर तत्काल विचार विमर्श कर प्रावधानों को बदलना होगा l आगे पदयात्रा करते हुए संयोजक राजेंद्र बिष्ट जी ने शिवपुरी,गुलर, ब्यासी में जन संपर्क किया इस दौरान दर्जन युवाओं ने दल की सदस्यता ग्रहण की, तत्पश्चात तीनधारा होते हुए देवप्रयाग में संगम में आरती की द्वितीय दिवस की पदयात्रा में संजीव भट्ट,दिनेश नेगी,प्रीति भूषण ममगाई, यशपाल नेगी, भोला दत्त चमोली,आकाश नौटियाल, राकेश चौहान,गजेंद्र नेगी, बृज मोहन सजवाण, टीकम चौहान, विपिन रावत, उषा चौहान , विमला बहुगुणा ,शशि बंगवल, मनीष रावत ,भोला चमोली, प्रवीण रमोला, जितेंद्र सिंह , संतोष भट्ट, आकाश नौटियाल ,वरुण शर्मा, निश्चित मनराल, संजीव भट्ट, शैलेंद्र सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे.