देहरादून : बंद मकान में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने खुलासा किया। घटना को अंजाम देने वाले 01 शातिर चोर को चेकिंग के दौरान राजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से घटना मे चोरी की गई लाखों रुपए की नगदी व अन्य सामान बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त मजदूरी और कूड़ा बीनने का काम करता है।कूड़ा बीनने के बहाने ही अभियुक्त द्वार घर की रैली की गयी थई।
थाना राजपुर में 16 सितंबर को श्रीमती ज्योति खोलिया निवासी जोहडी द्वारा थाना राजपुर पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके बंद मकान का ताला तोड़कर घर में रखी नगद धनराशि और गहने चोरी कर लिये है, जिस पर थाना राजपुर पर अंतर्गत धारा 305(A) BNS बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।
बंद मकान में हुई चोरी की घटना की संवेदनशीलता के देखते हुए देहरादून एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए थाना राजपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल और घटनास्थल के आसपास के 116 सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया तथा मोबाइल सर्विलांस व मुखबिर की मदद से घटना में शामिल अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही पूर्व में चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये तथा वर्तमान में जेल से रिहा हुए 16 चोरों का भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से 21/09/24 पुलिस टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान ओल्ड मसूरी रोड निकट हयात होटल के पास से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त विक्की कुमार साहनी को घटना में चोरी की गई नगदी व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी मे़ बताया कि वह मजदूरी तथा कबाड़ बीनने का काम करता है, उसके रिश्तेदार राजपूर क्षेत्र में रहते हैं, जिनके घर वह अक्सर आया करता था, इसी दौरान ही उसके द्वारा उक्त मकान को चोरी की घटना के लिए चिन्हित किया गया था तथा कबाड़ बनने के बहाने उक्त घर की रैकी की गई थी तथा रात्रि के समय घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
नाम पता अभियुक्त
विक्की कुमार साहनी पुत्र सुनील कुमार साहनी निवासी 494 गोविंदगढ़, थाना कोतवाली, देहरादून, उम्र 22 वर्ष
बरामदगी
1- 1,05,000 रूपये नगद
2- 01 पंचमुखी दिया
3- 02 चांदी की कटोरी
4- 04 पीली धातु की भगवान की मूर्ति
5- बैंक पासबुक व आधार कार्ड
पुलिस टीम
1- उ०नि० विकसित पवार, चौकी प्रभारी जाखन
2- उ०नि० संदीप कुमार, चौकी प्रभारी कुठाल गेट
3- अ०उ०नि० मदन सिंह बिष्ट
4- का० सुरेंद्र