निकायों में प्रशासकों का 3 महीना विस्तार, निकाय चुनावों में हार के डर से बार बार भाग रही भाजपा -सूर्यकांत धस्माना

देहरादून: उत्तराखंड में हाई कोर्ट की फटकार व सरकार द्वारा कोर्ट में झूठा आश्वासन देकर भी एक बार फिर तीन महीनों के लिए नगर निकायों के प्रशासकों का तीन महीना विस्तार करना इस बात को पुख्ता कर रहा है कि भारतीय जनता पार्टी राज्य के निकायों में अपनी हार के डर से चुनावों से भाग रही है यह बात आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पिछले सात वर्षों में उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में जिस प्रकार से नगर निगमों, नगरपालिका परिषद व नगर पंचायतों की उपेक्षा हुई और जम कर भ्रष्टाचार हुआ उससे भाजपा सरकार में शंका है कि जनता चुनावों में उनको जवाब देगी।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राजधानी देहरादून के नगर निगम में पिछले लगातार तीन कार्यकालों से भारतीय जनता पार्टी के बहुमत वाला बोर्ड और मेयर है किंतु देहरादून का जिस प्रकार से बुरा हाल नागरिक सुविधाओं के मामले में हुआ है वो जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट जिसकी अध्यक्षता मेयर करते हैं उसमें सैकड़ों करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार हुआ और आज जब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पूरा होने का ऐलान उसकी सी ई ओ जिलाधिकारी देहरादून कर चुकी हैं तब शहर वही “ढाक के तीन पाथ” ना शहर में ट्रैफिक जाम से निजात ना जल भराव से ।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि एक दो घंटे की बारिश से पूरा शहर जल मग्न हो जाता है क्योंकि हजारों करोड़ रूपए खर्च कर के भी शहर में एक अदद ड्रेनेज सिस्टम नहीं बन पाया। श्री धस्माना ने कहा कि अरबों रुपया खर्च कर जो सीवर लाइन जे एन एन यू आर एम व ए डी बी द्वारा बिछाई गई थी वो पूरी तरह कमीशन नहीं हो पाई क्योंकि एसटीपी प्लांट पूरे नहीं बन पाए इसी तरह अमृत योजना के तहत जो पानी की लाइन बिछाई गई उससे पानी का संकट कम होने की बजाय दोगुना हो गया। श्री धस्माना ने कहा कि कुल मिला कर भाजपा के राज में योजनाओं और स्मार्ट सिटी के नाम पर केवल और केवल भ्रष्टाचार हुआ है और अब भाजपा डरी हुई है हार से इसलिए चुनावों से भाग रही है किंतु बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी आज नहीं तो कल भाजपा सरकार को राज्य में निकाय चुनाव कराने ही पड़ेंगे और फिर जनता इनको उचित जवाब देगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *