Home / उत्तराखंड / देहरादून / अंकिता भंडारी मामले की CBI से अग्रिम जांच से खुलेगा पूरा राज, सरकार बचाव में प्रपंच करने की बजाय CBI जांच की संस्तुति केंद्र को भेजे, वरना जारी रहेगा आंदोलन- सूर्यकांत धस्माना

अंकिता भंडारी मामले की CBI से अग्रिम जांच से खुलेगा पूरा राज, सरकार बचाव में प्रपंच करने की बजाय CBI जांच की संस्तुति केंद्र को भेजे, वरना जारी रहेगा आंदोलन- सूर्यकांत धस्माना

देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड की सारी कड़ियां तभी खुलेंगी जब पूरे प्रकरण की जांच सुप्रीप कोर्ट अथवा हाई कोर्ट के सेटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से करवाई जाएगी और इसके लिए आज पूरे प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जन मानस आंदोलित हैं और कांग्रेस पार्टी सीबीआई जांच के आदेश होने तक आंदोलन जारी रखेगी.

यह बात आज एआईसीसी सदस्य व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि अब अंकिता भंडारी प्रकरण पूरे प्रदेश की जनता की भावनाओं का आंदोलन बन चुका है और राज्य व केंद्र की भाजपा सरकारों को अपने पार्टी से संबंधित वीआईपी को बचाने के लिए प्रपंच व कांग्रेस तथा विपक्षी पार्टियों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी व पुतला दहन करने की बजाय सीबीआई जांच के आदेश दे कर जनता को भावनाओं का सम्मान करें व सच्चाई को जनता के सामने आने दें।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह केवल आश्चर्यजनक नहीं बल्कि निंदनीय है और विपक्ष की आवाज दबाने का भद्दा प्रयास है कि सत्ता धारी पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता के कुकृत्यों के बचाव में विपक्षी पार्टी के पार्टली दहन कर रही है। धस्माना ने कहा कि अंकिता को न्याय दिलवाने तक कांग्रेस का आंदोलन बदस्तूर जारी रहेगा और अब प्रदेश के हर जिले हर शहर हर कस्बे गांव व गली गली अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्राओं का संचालन होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *