देहरादून- भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ को मीडिया के सामने दूसरी पत्नी को स्वीकार करना भारी पड़ गया। जई हां साथ ही उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड का भी उल्लंघन किया है। जिसको लेकर जमकर राजनीति हो रही है।
हरिद्वार जिले की ज्वालापुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और भाजपा नेता सुरेश राठौर की दूसरी शादी विवादों में आ गई है. राठौर ने हाल ही में सहारनपुर निवासी अभिनेत्री उर्मिला सनावर से प्रेम विवाह करने की सार्वजनिक रूप से घोषणा की. उन्होंने इसी 15 जून को सहारनपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह उर्मिला सनावर को अपनी पत्नी मानते हैं. इस दौरान उर्मिला सनावर भी उनके साथ मौजूद थी. इसके बाद उत्तराखंड में यह मुद्दा सियासी रूप से तूल पकड़ गया. कांग्रेस ने इसे यूनिफार्म सिविल कोड का उल्लंघन मानते हुए बीजेपी से अपने पूर्व विधायक सुरेश राठौर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की.
भाजपा ने भेजा नोटिस
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस मामले में उन्हें नोटिस जारी किया है, नोटिस में कहा गया है कि आपका सामाजिक कृत्य व आचरण के कारण पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। इसका जवाब 7 दिन के भीतर पार्टी कार्यालय को दिया जाय।
बता दे कि सुरेश राठौड़ पूर्व में हरिद्वार जिले के ज्वालापुर विधानसभा से भाजपा के विधायक रहे हैं और उनकी एक शादी पहले से ही है। इसके बाद उनकी दूसरी पत्नी उर्मिला ने उन पर आरोप लगाया था कि पहले उनके साथ शादी की और अब स्वीकार नहीं कर रहे हैं, जिसके बाद अब मीडिया के सामने दोनों ने एक दूसरे को पति-पत्नी माना है। जिसको लेकर बीजेपी ने उन्हें नोटिस दिया। प्रेस कांफ्रेंस के जरिए पूर्व विधायक ने और उर्मिला ने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने नेपाल में शादी की थी।